पश्चिमी सिंहभूम से 28 आईईडी सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

WhatsApp Channel Join Now
पश्चिमी सिंहभूम से 28 आईईडी सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद


पश्चिमी सिंहभूम, 28 मार्च (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ चलाये गये सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में शुक्रवार को विस्फोटक बरामद किया है। बरामद विस्फोटकों में 28 आईईडी, 23 डेटोनेटर , 25 किलो यूरिया , एक किलो गन पाउडर, 50 पीस स्विच, 250 मीटर कॉर्डेक्स वायर , 150 मीटर सेफ्टी फ्यूज, एक सिंटेक्स सहित अन्य दैनिक उपयोग की सामान शामिल है।

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम जीम्कीइकीर के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों की ओर से पूर्व में लगाये गये विस्फोटक और अन्य सामग्री एक पुराने नक्सल डम्प से बरामद किया गया। बरामद विस्फोटको को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता के मदद से डिफ्यूज कर दिया गया।

उन्होंने बताया भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने दस्ता सदस्यों के साथ सारंडा एवं कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है।

एसपी ने बताया कि इसे लेकर चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन , झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 , 197, 174, 193 , 134 , 26 बटालियन की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। वर्ष 2022 से लगातार संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story

News Hub