कोडरमा : ताराघाटी में हाथियों ने मचाया तांडव, तोड़े दर्जनों घर

कोडरमा, 22 मार्च (हि.स.)। कोडरमा जिले के अलग-अलग इलाकों में प्रवेश करने के बाद अब हाथियों का झुण्ड कोडरमा थाना अंतर्गत ताराघाटी में है। यहां हाथियों ने पहुंच कर जमकर तांडव मचाया। इस दौरान करीब 14 से अधिक लोगों के मिट्टी के बने घरों को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया, वहीं क्षतिग्रस्त घर होने से कई परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर है।
कोडरमा जिले में पिछले 10 दिनों से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में हाथियों की चहलकदमी जारी है। जयनगर और मरकच्चो में लोग रात में मशाल जलाकर हाथियों को भगाने का प्रयास में जुटे रहे हैं। वहीं शुक्रवार की रात कोडरमा के ताराघाटी में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान करीब 14 मकान और घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बहरहाल हाथियों के गांव में चलकदमी की सूचना और घरों के क्षतिग्रस्त करने के बाद ग्रामीणों में भय बना हुआ है। वहीं वन विभाग का कहना है कि हाथी ताराघाटी के रास्ते बिहार की और कूच कर गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर