आज वाराणसी आएंगे डिप्टी सीएम, इन मार्गों पर लागू रहेगा रूट डायवर्जन 

route diversion
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रदेश सरकार के कार्यकाल के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार से 27 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कटिंग मेमोरियल मैदान में प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे। कार्यक्रम के तहत प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शहर का दौरा करेंगे। उनके आगमन, भ्रमण और प्रस्थान के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस दौरान शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहनों के आवागमन को नियंत्रित किया जाएगा।

रूट डायवर्जन प्लान
 

उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा निम्नलिखित रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है:


•    हिमांशु मोड़ तिराहा से किसी भी वाहन को पुलिस लाइन चौराहा की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी। इन वाहनों को दीनदयाल अस्पताल रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
•    पुलिस लाइन चौराहा से पुलिस लाइन की ओर जाने वाले वाहनों को चौकाघाट चौराहा या अर्दली बाजार की ओर मोड़ा जाएगा।
•    गोलघर कचहरी से पुलिस लाइन चौराहा की ओर जाने वाले वाहन एलटी कॉलेज रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
•    भोजूबीर तिराहा से किसी भी वाहन को सर्किट हाउस की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी, ये वाहन गिलट बाजार की ओर मोड़े जाएंगे।
•    गोलघर कचहरी से सर्किट हाउस जाने वाले वाहन अर्दली बाजार की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
•    जेपी मेहता तिराहा से किसी भी वाहन को दैत्रावीर और भोजूबीर तिराहा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा, इन्हें सेंट्रल जेल रोड की तरफ भेजा जाएगा।
•    आंबेडकर चौराहा से गोलघर कचहरी चौराहा की ओर जाने वाले वाहनों को जेपी मेहता कॉलेज तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
•    मिंट हाउस तिराहा से इंडिया होटल चौराहा (प्लेटफार्म नंबर-09) की ओर जाने वाले वाहन आशियाना तिराहा की ओर मोड़े जाएंगे।
•    अंधरापुल से आने वाले वाहनों को इंडिया होटल चौराहा / एयरफोर्स चौराहा से नेहरू पार्क की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ये वाहन शारदा मोटर ट्रेनिंग तिराहा से आशियाना तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

 

पार्किंग व्यवस्था


•    कार्यक्रम से संबंधित वाहनों को टकसाल सिनेमा के सामने स्थित पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
•    प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के वाहनों के लिए छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान के गेट के सामने स्थित पार्किंग को निर्धारित किया गया है।

यह रूट डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने और शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के उद्देश्य से लागू की गई है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे निर्देशों का पालन करें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

Share this story

News Hub