राजस्थान में गर्मी का प्रकोप, तापमान 41 डिग्री के पार

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान में गर्मी का प्रकोप, तापमान 41 डिग्री के पार


राजस्थान में गर्मी का प्रकोप, तापमान 41 डिग्री के पार


जयपुर, 25 मार्च (हि.स.)। राजस्थान में मार्च के महीने में ही भीषण गर्मी का अहसास होने लगा है। राज्य के कई जिलों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है, जिससे लू के थपेड़े महसूस किए जा रहे हैं। जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर समेत कई इलाकों में तेज धूप से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

इस बीच, मौसम विभाग ने 26 से 27 मार्च के बीच प्रदेश में मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

सोमवार को राजस्थान के अधिकतम तापमान में 1 से 3.3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बाड़मेर 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राज्य का सबसे गर्म जिला रहा। अन्य जिलों में भी तापमान बढ़ता जा रहा है—जालोर में 40.3, जैसलमेर में 40, डूंगरपुर में 39, बीकानेर में 39.4, जोधपुर में 39.3, चित्तौड़गढ़ में 39.2 और कोटा में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि, 27 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सीमावर्ती क्षेत्रों में बादल छाने और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story