रियासी पुलिस ने दिव्यांगों को दी व्हीलचेयर, स्कूलों को मिले डेस्क

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 26 मार्च (हि.स.)। रियासी पुलिस विभाग की ओर से गीता नगर स्थित पुलिस लाइन में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शारीरिक रूप से दिव्यांग 25 जरूरतमंद लोगों को व्हीलचेयर प्रदान की गई। ये सभी लोग चलने-फिरने में असमर्थ थे और अधिकतर बिस्तर पर थे।

कार्यक्रम में डीआईजी उधमपुर-रियासी रेंज रईस अहमद भट्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने एसएसपी परमवीर सिंह, एडिशनल एसपी इफ्तिखार अहमद और अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दिव्यांगों को व्हीलचेयर सौंपी। इस अवसर पर दिव्यांगों के परिजन भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में डीआईजी रईस अहमद भट्ट ने कहा कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पुलिस का प्रयास है कि लोगों के साथ बेहतर तालमेल बनाया जाए और जरूरतमंदों की सहायता की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कमजोर वर्ग की मदद करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार जरूरी चीजें प्रदान करना पुलिस की प्राथमिकता है। खेलकूद और अन्य सामाजिक गतिविधियों का आयोजन कर पुलिस और जनता के बीच दोस्ताना माहौल बनाना हमारा उद्देश्य है। आने वाले दिनों में भी पुलिस द्वारा इसी तरह के और सेवा कार्य किए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग की ओर से मिडिल स्कूल ग्रा और प्राइमरी स्कूल तलवाड़ा के लिए डेस्क भी प्रदान किए गए, जिससे बच्चों को बैठने की बेहतर सुविधा मिल सके।

स्थानीय लोगों और दिव्यांगों के परिजनों ने पुलिस विभाग के इस कदम की सराहना की और इसे समाजसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया। लोगों ने आशा जताई कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सके।

डीआईजी ने कहा कि पुलिस विभाग आगे भी लोगों की सेवा के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा और समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करने के लिए हर संभव प्रयास जारी रखेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story

News Hub