आरएस पुरा - जम्मू मार्ग पर दलजीत चौक पर विस्थापितों की अनदेखी के खिलाफ प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 1 अप्रैल (हि.स.)। आरएस पुरा-जम्मू मार्ग पर दलजीत चौक पर पीओजेके डीपीएस (पाक अधिकृत कश्मीर से विस्थापित परिवारों) की ओर से युवा नेता अंकुश रैणा की अध्यक्षता में विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जम्मू जिले के पहाड़ी क्षेत्र के विस्थापितों की अनदेखी को दूर करने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन और केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की।

अंकुश रैणा ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओजेके) से आए परिवारों ने अपनी संपत्ति छोड़ने के साथ-साथ कई लोगों ने अपनी जानें भी गंवाईं। उन्होंने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद केंद्र सरकार की ओर से पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को आरक्षण प्रदान किया गया, लेकिन जम्मू जिले के पाक अधिकृत कश्मीर के विस्थापितों की अनदेखी की गई है।

अंकुश रैणा ने उदाहरण दिया कि एक परिवार का एक सदस्य पुंछ-राजौरी में रहता है और दूसरा जम्मू में, लेकिन जम्मू में रहने वाले विस्थापितों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है। इस मुद्दे को लेकर विस्थापितों को सड़क पर उतरकर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचानी पड़ रही है।

इस दौरान विस्थापित समाज के पूर्व सरपंचों के अलावा वरुण शर्मा, प्रतीक शर्मा, दवेन्द्र सिंह, तुषार शर्मा, धीरज शर्मा, सनी शर्मा सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। अंत में प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम आरएस पुरा को एक ज्ञापन पत्र सौंपा, जिसमें विस्थापितों की समस्याओं को हल करने की मांग की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story

News Hub