कश्मीर घाटी के फल उद्योग को नुकसान, विधायक ने उठाई आयात शुल्क लगाने की मांग
जम्मू,, 30 मार्च (हि.स.)। कश्मीर घाटी की आर्थिकी में फल उद्योग की अहम भूमिका है, लेकिन विदेशों से बिना आयात शुल्क के सेब के आयात के कारण हर साल स्थानीय फल उद्योग को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
राजपोरा विधानसभा के विधायक गुलाम मोहिउद्दीन मीर ने इस मुद्दे को हाल ही में विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि फल उद्योग कश्मीर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है।
मीर ने कहा कि बिना आयात शुल्क के विदेशी सेब बाजार में आने से स्थानीय बागवानों को गंभीर आर्थिक क्षति हो रही है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की अपील की, ताकि कश्मीरी फल किसानों को राहत मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता