एमआर-12 कैलोद हाला रेलवे क्रासिंग पर आरओबी को लेकर इंदौर विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त बैठक सम्पन्न

WhatsApp Channel Join Now
एमआर-12 कैलोद हाला रेलवे क्रासिंग पर आरओबी को लेकर इंदौर विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त बैठक सम्पन्न


इंदौर, 2 अप्रैल (हि.स.)। संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को एमआर-12 कैलोद हाला रेलवे क्रासिंग पर आरओबी को लेकर संभागायुक्त कार्यालय में इंदौर विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, लोक निर्माण ‍विभाग के मुख्य अभियंता(ब्रिज) जी.पी. वर्मा तथा मुख्य अभियंता सीएस खरत, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पी.एन. पांडे, अधीक्षण यंत्री अनिल कुमार जोशी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने एमआर-12 कैलोद हाला आरओ ब्रिज के निर्माण की प्रगति ‍रिपोर्ट की समीक्षा की। बैठक में संभागायुक्त ‍सिंह ने कहा कि एमआर-12 कैलोद हाला पर बढ़ते यातायात को देखते हुए 6 लेन ब्रिज का निर्माण किया जायेगा। इसे एक ही निर्माण एजेंसी बनायेगी। ब्रिज का इलाइनमेंट इस तरह किया जायेगा कि यातायात की दृष्टि से यह सुरक्षित बनें। बीआरटीएस में विभिन्न स्थानों पर फलाई ओवर बनाने पर भी चर्चा हुई।

बैठक में संभागायुक्त सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सिंहस्थ के पहले खंडवा रोड़ चल रहे सभी तरह के निर्माण कार्यों और संधारण का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कर लिया जाये। बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण के सहायक यंत्री राजेश कुमार, कंसलटेंट दीपेन्द्र सिंह तौमर, प्रोजेक्ट समन्वयक जितेन्‍द्र जोशी आदि ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub