बुरहानपुर के शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में शुरू होगा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम

- संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की स्वशासी कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
इंदौर, 2 अप्रैल (हि.स.)। संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संभागायुक्त कार्यालय में पंडित शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बुरहानपुर की स्वशासी कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने महाविद्यालय स्टाफ को निर्देश देते हुए कहा कि महाविद्यालय में रिक्त पदों की पूर्ति और पदोन्नति शीघ्र की जाये। कार्ययोजना बनाकर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू किये जाये। बैठक में वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह शामिल हुए। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया, रीडर डॉ. शिवकुमार आचार्य, डॉ. पटेल, डॉ. अश्विनी कुमार विद्यार्थी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में संभागायुक्त सिंह ने पंडित शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय बुरहानपुर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी, अध्यापन कार्य में संलग्न रीडर, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर की जानकारी, छात्रावास, शिक्षण शुल्क, आय-व्यय, परिवहन व्यवस्था, आरओ वॉटर की व्यवस्था, महाविद्यालयीन चिकित्सालय में आने वाले रोगियों के बारे में जानकारी, उपकरण, स्टाप क्वार्टर, रिक्त पदों की जानकारी आदि की प्रगति रिपोर्ट देखी और समीक्षा की।
बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के परिवहन के लिए अनुबंधित बसों की व्यवस्था ही जारी रखें। महाविद्यालय में आवश्यक उपकरणों की खरीदी/ब्रिकी में पारदर्शिता रखी जाये। रिनोवेशन के कार्य निर्धारित समय सीमा में ईमानदारी और गुणवत्ता के साथ किये जायें। ओपन जिम की जगह इंडोर जिम बनाये जाये। महाविद्यालय परिसर में हाईमास्क लाईट की बजाय स्ट्रीट लाईटिंग लगाई जायें। चिकित्सालय में विभिन्न रोगों की जाँच के लिए प्रस्तावित शुल्क वृद्धि गंभीरतापूर्वक विचार करने के बाद ही मानवीय आधार पर की जायें। मिनी फार्मेसी के तहत औषधि निर्माण हेतु राशि में वृद्धि की जायें।
कलेक्टर हर्ष सिंह की सहमति के बाद ही खेल गतिविधियों हेतु टर्फ का निर्माण एवं स्टॉप क्वार्टर का निर्माण किया जाये। संस्था के प्रस्तावित नये भवन का मॉडल पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। बैठक में संभागायुक्त सिंह ने कहा कि संस्था में अगर प्राचार्य अनुपस्थित है, तो प्रशासनिक कार्यों के संचालन हेतु रीडर को उप प्राचार्य के पद का प्रभार दिया जाये, जिससे सम्पूर्ण कार्य सुगमतापूर्वक हो सकें।
बैठक में पंडित शिवनाथ शास्त्री शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ. चौरसिया ने बताया कि संस्था करीब 50 वर्ष पुरानी है जिसमें करीब 250 विद्यार्थी अध्ययनरत है। महाविद्यालय में छात्राओं के लिए छात्रावास एवं खेल गतिविधियों के लिए मैदान है। करीब 6 एकड़ में फैले संस्थान में चिकित्सालय भी है, जिसमें चिकित्सा कर्म, दंत रोग विभाग, शालाक्यतंत्र विभाग, शल्यतंत्र विभाग, स्त्री रोग एवं प्रसुति तंत्र विभाग, बाल रोग विभाग, फिजियोथैरेपी विभाग आदि संचालित हो रहे हैं। बैठक में व्याख्याता डॉ. सूरज खोदरा एवं डॉ. दीपक एस. नायक, डॉ. हंस बारिया, प्रोफेसर डॉ. सिद्धेश्वर सतुआ ने भी अपने विचार रखें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर