ग्वालियरः प्रबुद्धजनों व विषय विशेषज्ञों ने स्कूली बच्चों को बताए सफलता के गुर

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः प्रबुद्धजनों व विषय विशेषज्ञों ने स्कूली बच्चों को बताए सफलता के गुर


- विभिन्न स्कूलों में पहुँचकर बच्चों का किया मार्गदर्शन और जिज्ञासाओं का किया समाधान

ग्वालियर, 2 अप्रैल (हि.स.)। सफल जीवन में लक्ष्य निर्धारण का विशेष है। लक्ष्य हासिल करने के लिये संयम, समन्वय व अनुशासन जरूरी है। यह बात राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की कुलगुरू डॉ. स्मिता सहस्त्रबुद्धे ने कम्पू स्थित सांदीपनि विद्यालय (शासकीय पद्माराजा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) की छात्राओं से संवाद के दौरान कही। डॉ. सहस्त्र बुद्धे स्कूल चलें हम अभियान के तहत बुधवार को भविष्य से भेंट कार्यक्रम में छात्राओं को प्रोत्साहित कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व पार्षद डॉ. करुणा सक्सेना के साथ विद्यालय की बालिकाओं को भविष्य की संभावनाओं के लिये प्रेरित किया।

स्कूल चलें हम अभियान के दूसरे दिन बुधवार को ग्वालियर जिले के सरकारी स्कूलों में “भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध, प्रबुद्ध और सम्मानित गणमान्य नागरिक प्रेरक के रूप में स्कूलों में पहुँचकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विशिष्ट उपलब्धियाँ हासिल करने वाले साहित्यकार, कलाकार, मीडिया व संचार मित्र एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने पहुँचे।

इसी तरह रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नवल शुक्ला व क्षेत्रीय पार्षद अनिल सांखला ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या गजराराजा स्कूल में छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इंडियन मेडीकल एसोसिएशन की सचिव डॉ. स्नेहलता दुबे ने शासकीय उकृष्ट उमावि क्र.-1 में विद्यार्थियों को प्रेरक व ज्ञानवर्धक प्रसंग बताए। साथ ही चिकित्सक बनने के गुर भी समझाए। डॉ. अरविंद मित्तल ने शासकीय उमावि क्र.-2 के बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिये पौष्टिक भोजन व समय प्रबंधन की बारीकियां समझाईं।

भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ पत्रकार देव श्रीमाली एवं उप संचालक जनसंपर्क मधु सोलापुरकर ने सांदीपनि विद्यालय हजीरा (सीएम राईज शासकीय उमावि पटेल) में पत्रकारिता के क्षेत्र में कैरियर बनाने से संबंधित रोचक जानकारी दी। साथ ही विभिन्न प्रकार के दृष्टांत देकर बच्चों को जीवन में सफलता के लिये प्रेरित किया। इसी तरह वरिष्ठ पत्रकार अर्पण राउत ने शासकीय उमावि गोरखी में विद्यार्थियों से आत्मविश्वास व मेहनत के साथ जीवन पथ पर आगे बढ़ने और लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास करने पर बल दिया। उन्होंने जीवन में छोटे-छोटे रचनात्मक कार्य करने के लिये भी विद्यार्थियों से कहा।

इसके अलावा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी गायत्री गुर्जर व स्नेहलता चंदेल शासकीय कन्या उमावि एमएलबी मुरार में बच्चों का उत्साहवर्धन करने पहुँचीं। ललित कला संकाय की शिक्षिका निहारिका सिंघल व ओपी माहौर सांदीपनि विद्यालय किलागेट (शासकीय सीएम राइज कन्या उमावि किलागेट रोड) में भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत पहुँचीं और विद्यार्थियों को सफल जीवन के गुर बताए। जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी जिले के अलग-अलग स्कूलों में पहुँचकर बच्चों का मार्गदर्शन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub