वन विभाग के भूमि पर अतिक्रमण करने पर रोक

WhatsApp Channel Join Now
वन विभाग के भूमि पर अतिक्रमण करने पर रोक


पश्चिम चम्पारण(बगहा),26मार्च(हि.स.)।वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वन क्षेत्र से सटे रिहायाशी इलाकों के समीप वन भूमि पर अतिक्रमण का खेल वाल्मीकि नगर क्षेत्र में लंबे समय से जारी है। मुख्य सड़क पर वन भूमि पर अतिक्रमण कार्यों द्वारा अतिक्रमण कर घर,दुकान बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इसी क्रम में बुधवार को नवका टोला भरिहानी मुख्य सड़क में वन भूमि पर अतिक्रमण कर पक्का का निर्माण करने की सूचना पर वाल्मीकि नगर वन विभाग के रेंजर श्रीनिवासन और वाल्मीकि नगर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष उत्तम कुमार के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचकर अतिक्रमण को रोकते हुए घटनास्थल से कुदाल और छड़ का कलम जो बीम ढलाई में प्रयुक्त होता है ,को जब्त कर लिया।

वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि नवका टोला गांव निवासी जय चंदन कुशवाहा पिता नंदकिशोर कुशवाहा के द्वारा वन विभाग के भूमि का अतिक्रमण कर पक्का का निर्माण किया जा रहा था, जिस पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से रोक लगा दिया गया है और वन्य जीवों के आदिवास को नुकसान पहुंचाने के मामले में विभागीय कार्रवाई की जा रही है। इस अवसर पर वाल्मीकि नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उत्तम कुमार पुलिस अवर निरीक्षक आशीष रंजन सिंह ,वनपाल, वनरक्षी, महिला वनरक्षी के अलावा कई वनकर्मी मौंजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी

Share this story

News Hub