वाराणसी : होली और ईद मिलन समारोह का आयोजन, कवि सम्मेलन और मुशायरे में आपसी भाईचारे और एकता का दिया संदेश  
 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सामाजिक व साहित्यिक संस्था जन कल्याण परिषद् के तत्वावधान में होली और ईद मिलन समारोह का आयोजन राम कटोरा, लहुराबीर स्थित अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के सभागार में किया गया। परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गंगा सहाय पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में आपसी भाईचारे और एकता की मिशाल दिखी। कवि सम्मेलन और मुशायरे में कवियों और शायरों ने अपनी प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। 
 vns
इस अवसर पर गंगा सहाय पाण्डेय ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य सभी वर्गों के त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन का सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है और एकता को बल मिलता है। मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने होली और ईद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने में नागरिकों के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन सभी त्योहारों को परंपरागत ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराध रोकने, अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में सहयोग करने और यातायात नियंत्रण में पुलिस प्रशासन का साथ देने की अपील की।

vns

कवि सम्मेलन और मुशायरा बना आकर्षण का केंद्र
इस अवसर पर कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन भी किया गया, जिसने समारोह को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में उपस्थित शायरों और कवियों ने अपनी शायरी, गीत और ग़ज़लों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गिरीश पाण्डेय बनारसी ने "होली मिलिए प्रेम से, दिल से मिलिए ईद। समझे सबको एक जो, उसे ख़ुदा दें दीद सुनाकर एकता और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इसी तरह सिद्धनाथ शर्मा ‘सिद्ध’ ने "ईद की मीठी सेवईयां कह रही हैं प्यार कर,भूल सारी नफरतों को प्यार का इज़हार कर।।" शमीम ग़ाज़ीपुरी ने "साल भर चाहे जैसे रहा कीजिए, ईद-होली में खुलकर मिला कीजिए।।" आनंद कृष्ण मासूम ने "कल ये सूरज फिर उगेगा आज ढल जाने के बाद, फिर चटक आएंगी कलियाँ नई मुरझाने के बाद।।" सुनाया। 

इस दौरान भुलक्कड़ बनारसी, फायर बनारसी, इरफान बसर डब्बू, शिव सहाय पाण्डेय एडवोकेट, एस. पी. श्रीवास्तव, इंजीनियर शमशुल आफरीन, राधे मोहन पाण्डेय, डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा, सरस्वती मिश्रा, सतीश कुमार कसेरा, रमजान अली कुरेशी, डॉ. नईम कादरी, रघुनाथ उपाध्याय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share this story

News Hub