दुर्गाष्टमी के दिन राज्यभर के स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे
चंडीगढ़, 4 अप्रैल (हि.स.)। राज्य सरकार ने दुर्गाष्टमी के दिन के लिए विद्यालयों के समय में बदलाव किया है। हरियाणा में दुर्गाष्टमी के दिन शनिवार 5 अप्रैल को स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे। विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
इस आदेश में कहा गया है कि दुर्गाष्टमी पर राजकीय स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर छुट्टी होगी। यह समय अध्यापकों और विद्यार्थियों के लिए एक समान ही रहेगा। वहीं, दोहरी शिफ्ट वाले विद्यालयों में पहली शिफ्ट का समय सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक रहेगा और दूसरी शिफ्ट का समय सामान्य दिनों की भांति ही रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा