गुरुग्राम पुलिस ने सीनियर असिस्टेंस एंड टाइमली हेल्प पहल की शुरू

WhatsApp Channel Join Now
गुरुग्राम पुलिस ने सीनियर असिस्टेंस एंड टाइमली हेल्प पहल की शुरू


-वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए गुरुग्राम पुलिस की सह अनूठी पहल

गुरुग्राम, 4 अप्रैल (हि.स.)। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की पुलिस अब परिवार की तरह बुजुर्गों का ख्याल रखेगी। इसके लिए पुलिस ने शुक्रवार को सीनियर असिस्टेंस एंड टाइमली हेल्प (साथ) पहल की शुरुआत की है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने सेक्टर-4 के सामुदायिक केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में इस सेवा को लांच किया।

इस पहल की शुरुआत पर पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक को गुरुग्राम पुलिस की वेबसाईट पर लॉगिन करके बेसिक विवरण भरना होगा। जो वरिष्ठ नागरिक गुरुग्राम पुलिस की वेबसाईट के माध्यम से लॉगिन करके रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ हैं, वे सिनियर सिटीजन हेल्पलाईन नंबर-0124-2221559 पर कॉल करके अपना विवरण दर्ज कर सकते हैं। सीनियर सिटीजन के हेल्पलाईन पर फोन कॉल करने पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा कॉल करने वाले सीनियर सिटीजन का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

इन माध्यमों से रजिस्ट्रेशन किए गए लॉगिन क्रेडेंशियल को सम्बन्धित थाना प्रबन्धक द्वारा चेक किया जाएगा। इसके बाद वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात वे करेंगे। वरिष्ठ नागरिक जिस स्थान पर रह रहे हैं, वहां का बीट इंचार्ज वरिष्ठ नागरिक का केयर टेकर होगा। वह हर 10 दिन में वरिष्ठ नागरिक के पास जाकर मिलेगा तथा उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका समाधान करेगा। संबंधित अधिकारी के पास जानकारी पहुंचाकर उसका समाधान करवाएगा।

बीट इंचार्ज वरिष्ठ नागरिक के मोबाईल फोन में अपने मोबाईल नंबर तथा इमरजेंसी नंबर सेवा करवाएगा, जिससे कि किसी भी स्थिति में वरिष्ठ नागरिक को तुंरत सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। बीट इंचार्ज वरिष्ठ नागरिक से मिलने वाले लोगों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करेगा। वरिष्ठ नागरिक के ड्राईवर, नौकर इत्यादि की पुलिस वेरिफिकेशन कराना भी सुनिश्चित करेगा तथा वरिष्ठ नागरिक के ड्राईवर व मेड इत्यादि का डाटा/विवरण भी तैयार करेगा। बीट इंचार्ज वरिष्ठ नागरिक को मेडिकल इमरजेंसी या कोई भी अन्य इमरजेंसी में सहायता उपलब्ध करवाएगा। कार्यक्रम में करण गोयल, पुलिस उपायुक्त पश्चिम ने वरिष्ठ नागरिकों को गुरुग्राम पुलिस की वेबसाईट पर लॉगिन करके अपना विवरण भरने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में गुरुग्राम के सभी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रबंधकों सहित वरिष्ठ नागरिक, वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सदस्य व अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story

News Hub