नरसिंहपुरः नगर पालिका गाडरवारा की बैठक में सर्वसम्मति से एक राष्ट्र- एक चुनाव का प्रस्ताव पारित

WhatsApp Channel Join Now
नरसिंहपुरः नगर पालिका गाडरवारा की बैठक में सर्वसम्मति से एक राष्ट्र- एक चुनाव का प्रस्ताव पारित


नरसिहंपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर पालिका परिषद गाडरवारा में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से एक राष्ट्र- एक चुनाव के पक्ष में प्रस्ताव पारित किया। बैठक में पूर्व विधायक नरेश पाठक व साधना स्थापक, नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, उपाध्यक्ष, पार्षदगण और अधिकारी- कर्मचारी मौजूद थे।

बैठक में मंत्री सिंह ने बताया कि इसका उद्देश्य भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है। एक राष्ट्र- एक चुनाव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और सभी राज्यों के विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ आयोजित करना है, ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चों की बचत हो सके तथा देश के विकास में निरंतरता बनी रहे।इसके अलावा बैठक में गाडरवारा शहर के विकास और निर्माण कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story

News Hub