राजगढ़ में 13 से 15 अप्रैल तक होगा श्री शिरगुल देवता बैसाखी मेला

WhatsApp Channel Join Now

नाहन, 26 मार्च (हि.स.)। जिला स्तरीय श्री शिरगुल देवता बैसाखी मेला राजगढ़ का आयोजन आगामी 13, 14 और 15 अप्रैल को राजगढ़ के नेहरू मैदान में किया जाएगा। मेले की सफलतापूर्वक आयोजन के लिए आज अम्बेडकर भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मेला कमेटी के अध्यक्ष और एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने की।

इस बैठक में मेले के सुचारू आयोजन के लिए विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया। एसडीएम राजगढ़ राज कुमार ठाकुर ने बताया कि मेला 13 अप्रैल को शिरगुल मंदिर राजगढ़ में शिरगुल महाराज की पारंपरिक पूजा से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है और इसलिए विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि आज धार्मिक, लेखा, वित्त, सांस्कृतिक, ग्राउंड व्यवस्था, स्वागत, कुश्ती और प्लॉट वितरण सहित कई महत्वपूर्ण उप समितियों का गठन कर दिया गया है। मेला कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि मेले की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी उप समितियों की अलग-अलग बैठकें आयोजित की जाएंगी।

सांस्कृतिक उप समिति के अध्यक्ष तहसीलदार राजगढ़ होंगे और जल्द ही कलाकारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। मेले की तैयारी को लेकर सभी समितियों द्वारा की जा रही तैयारियों से यह साफ है कि इस बार मेले का आयोजन और भी भव्य और सफल होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

Share this story

News Hub