पूर्व सैनिकों को नौकरी का मौका, सात को आएं ऊना

WhatsApp Channel Join Now

ऊना, 01 अप्रैल (हि.स.)। विध्या ज्योति यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा 7 अप्रैल को जिला सैनिक कल्याण केंद्र ऊना में हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों के लिए रोजगार मेला लगाया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा गार्ड, ड्राइवर, प्रशासनिक अधिकारी (जेसीओ), करियर काउंसलर के पद भूतपूर्व सैनिकों से भरें जाएंगे। जिला सैनिक कल्याण ऊना के उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल एसके कालिया ने बताया कि इन पदों के लिए आयु 35 से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इच्छुक भूतपूर्व सैनिक निर्धारित तिथि और स्थान पर आवश्यक दस्तावेज़ों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

Share this story

News Hub