राजीव शुक्ला को कांग्रेस कार्यसमिति का स्थायी आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया

WhatsApp Channel Join Now
राजीव शुक्ला को कांग्रेस कार्यसमिति का स्थायी आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया


नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने एक अहम फैसला लेते हुए वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) का स्थायी आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) की ओर से एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह नियुक्ति कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। इस जानकारी को कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने अधिकृत रूप से साझा किया।

यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस संगठनात्मक सुधार और नेतृत्व में मजबूती लाने के प्रयासों में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Share this story