केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने सलकनपुर में की मां विजयासन देवी की पूजा अर्चना


- माता विजयासन से की देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना
सीहोर, 5 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार देर शाम चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी के मौके पर सपरिवार सलकनपुर पहुंचकर मां विजयासन देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने देश प्रदेश की जनता के कल्याण, समृद्धि और सुख-शांति की प्रार्थना की।
केन्द्रीय मंत्री चौहान ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि नवरात्र के पवित्र पर्व के अवसर पर आज प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री बिजासन धाम, सलकनपुर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मैया की कृपा से देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और शुभत्व का वास हो, प्रत्येक व्यक्ति खुशहाल हो, यही कामना करता हूं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर