शिमला के निजी स्कूल में ईद पर पहनावे का आदेश हिंदू संगठनों के विरोध के बाद वापस

WhatsApp Channel Join Now

शिमला, 24 मार्च (हि.स.)। राजधानी शिमला के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में ईद-उल-फितर को लेकर जारी एक आदेश से विवाद खड़ा हो गया। स्कूल प्रशासन ने नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के छात्रों के लिए 28 मार्च को ईद मनाने का कार्यक्रम तय किया था और इसमें छात्रों को कुर्ता-पायजामा और टोपी पहनकर आने के लिए कहा गया था। इसके साथ ही टिफिन में सेवइयां लाने की भी सलाह दी गई थी।

इस फरमान के सामने आते ही हिंदू संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया। देवभूमि संघर्ष समिति ने इसे हिंदू संस्कृति के खिलाफ साजिश करार देते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया। समिति के संयोजक भारत भूषण ने कहा कि यह भारत के संविधान की धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत के विरुद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्कूल ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया गया तो संगठन स्कूल का घेराव करेगा और कानूनी कार्रवाई भी करेगा। भारत भूषण ने इसे धार्मिक तुष्टीकरण की कोशिश करार देते हुए कहा कि जब हमारे त्योहारों को जबरन मनाने की कोई अनिवार्यता नहीं है, तो ईद के लिए ऐसा फरमान क्यों? यदि स्कूल प्रबंधन ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया, तो बड़ा आंदोलन होगा और स्कूल का घेराव किया जाएगा।

बढ़ते विवाद को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि मीडिया के माध्यम से मामला उनके संज्ञान में आया है और सरकार इस पर उचित कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन से पूरी जानकारी मांगी जाएगी और तथ्यों की जांच के बाद ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।

इस बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने ईद मनाने के कार्यक्रम को रद्द करने का निर्णय लिया। स्कूल प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन केवल सांस्कृतिक विविधता को समझाने और छात्रों को विभिन्न त्योहारों से अवगत कराने के उद्देश्य से किया जा रहा था, जैसे कि स्कूल में होली, दिवाली और क्रिसमस भी मनाई जाती हैं। स्कूल प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हमारा उद्देश्य धार्मिक अनुष्ठान कराना नहीं, बल्कि बच्चों को विभिन्न त्योहारों के महत्व से अवगत कराना था। हालांकि हालिया घटनाक्रम को देखते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए हमने यह कार्यक्रम रद्द कर दिया है। स्कूल प्रशासन ने कहा कि अब छात्र नियमित स्कूल यूनिफॉर्म में ही आएंगे और अभिभावकों से सहयोग और समझदारी की अपील की।

-------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

Share this story

News Hub