लक्ष्मी दास पांचवी बार बने कांगड़ा सहकारी बैंक दिल्ली के अध्यक्ष

WhatsApp Channel Join Now
लक्ष्मी दास पांचवी बार बने कांगड़ा सहकारी बैंक दिल्ली के अध्यक्ष


लक्ष्मी दास पांचवी बार बने कांगड़ा सहकारी बैंक दिल्ली के अध्यक्ष


धर्मशाला, 24 मार्च (हि.स.)। खादी और ग्रामोद्योग कमीशन के पूर्व अध्यक्ष और कांगड़ा के गांधीवादी नेता लक्ष्मी दास राजधानी दिल्ली में हिमाचलियों द्वारा संचालित कांगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने सीधे मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी सुदेश शुक्ला को रिकॉर्ड 2347 मतों से शिकस्त दी और अपने प्रतिद्वंद्वी की जमानत जब्त करवाई। उनके नेतृत्व में उनके पैनल ने बैंक के सभी पदाधिकारियों और निदेशक मण्डल के चुनावों में भारी बहुमत से जीत दर्ज की। वह इस प्रतिष्ठित पद पर पांचवीं बार चुने गए हैं। 75 वर्षीय लक्ष्मी दास कांगड़ा जिला के बाथू टिपरी गांव से सम्बन्ध रखते हैं। वह हिमाचल खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष तथा हिमाचल भूदान बोर्ड के सदस्य सचिव रहे। वह इस समय हिमाचल खादी ग्रामोद्योग फेडरेशन के अध्यक्ष हैं तथा ऑल कॉपरेटिव बैक और क्रेडिट सोसाइटीज के भी अध्यक्ष हैं।

उनके चुनाव पर दिल्ली में कार्यरत हिमाचली संस्थाओं ने उन्हें बधाई दी और इसे हिमाचलियों के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

Share this story

News Hub