सफलता और असफलता एक-दूसरे की पूरक : रुचिका रस्तोगी
Mar 27, 2025, 17:22 IST
WhatsApp Channel
Join Now

गोरखपुर, 27 मार्च (हि.स.)। सफलता और असफलता एक दूसरे की पूरक है,सभी बच्चों को शुभकामनाएं एवं प्रथम द्वितीय और तृतीय आए हुए बच्चों को प्रशस्ति पत्र पुरस्कार एवं मैडल के साथ बधाई देते हुए यह बात बालजागृति पब्लिक स्कूल के 2024- 25 के समापन पर स्कूल की निर्देशिका रुचिता रस्तोगी ने कही। उन्होंने आगे कहा कि बाकी सभी बच्चों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और आगे जीवन मैं कामयाबी प्राप्त करनी चाहिए। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल स्नेहा शर्मा के साथ 'प्रतिमा' समन ' प्रिया 'प्रियंका साक्षी श्रेया एवं शिवांगी उपस्थित रहीं।
Also Read - पलवल:हरियाणा बना खेलों का पावर हाऊस : खेल मंत्री
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय