सीयू में आयोजित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में विवेकानंद ग्रुप बना विजेता

धर्मशाला, 07 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर में चल रहे अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी संबंध में सोमवार को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 83 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों की तीन टीमें बनाई गई थीं। इस प्रतियोगिता में कुल तीन टीमों क्रमश: विवेकानंद ग्रुप में प्रतिभागी आईना स्नेही (कप्तान), आंचल कौशल, बालकृष्ण, अभय एवं अनमोल, सावरकर ग्रुप में जितेन्द्र (कप्तान), गुलशन, नीरज, प्रिंस, काजल और सावित्री बाई फुले ग्रुप में सुशील (कप्तान), शालिनी, शिल्पा, शबनम, शशि रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 40 प्रश्नों के चार राउंड सम्मिलित थे। इस प्रतियोगिता में विवेकानंद ग्रुप विजयी रहा।
इस कार्यक्रम के दौरान केंद्र के शिक्षक डॉ राजकिशोर सिंह और डॉ अंकिता शर्मा उपस्थित रहे। आठ अप्रैल को इसी श्रृंखला में कविता और भाषण प्रतियोगिता आयोजित होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सत प्रकाश बंसल, अधिष्ठाता अकादमिक एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रो प्रदीप कुमार ने विजेता टीम को शुभकामनाएं प्रदान कीं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया