शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 31 मार्च और 2 अप्रैल को जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर

WhatsApp Channel Join Now


शिमला, 29 मार्च (हि.स.)। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 31 मार्च और 2 अप्रैल को जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जनता की समस्याएं सुनेंगे।

31 मार्च को शिक्षा मंत्री प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत पनोग के दिलवी गांव के लिए संपर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह क्यारी में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और क्षेत्रीय जनता की समस्याओं को सुनेंगे।

2 अप्रैल को मंत्री प्रातः 10 बजे चमशु पुल की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत कुडू के अंटी सबाहर से हरिजन बस्ती धार कोटि सेरटी तक संपर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12 बजे वह कुड्डू में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनेंगे। अंत में शिक्षा मंत्री दोपहर 2:30 बजे हाटकोटी माता मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

Share this story

News Hub