शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया कला प्रदर्शनी का उद्घाटन
शिमला, 24 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के विजुअल आर्ट्स विभाग द्वारा आयोजित कलाप्रदर्शनी क उद्घाटन जीएटी थियेटर में किया गया। इस प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. संग्राम सिंह हैं। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर थे जिन्होंने इस आयोजन की सराहना की और कला के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
रोहित ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि कला हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स और अन्य कलाकृतियों को देखा और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा अवसर मिलता है। इसके साथ ही, यह समाज में कला के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक सुंदर प्रयास है।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति आचार्य राजिन्द्र वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कला के कलाकार अपनी संस्कृति को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और समाज को विभिन्न रंगों और माध्यमों के जरिए कई संदेश प्रस्तुत करते हैं। इसलिए, कलाकार की समाज और देश के प्रति बड़ी जिम्मेदारी होती है।
प्रदर्शनी के संयोजक डॉ. संग्राम सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी में कई छात्रों और कलाकारों की रचनाएँ प्रदर्शित की गई हैं। इस अवसर पर विजुअल आर्ट्स के विभागाध्यक्ष आचार्य हिम चेटर्जी, मुख्य छात्रपाल आचार्य रोशन लाल जिंटा, सीडीओई की निदेशक आचार्य संजू करोल, डॉ. यशवंत हारटा, डॉ. अंजना, डॉ. मोहिंदर, डॉ. शमशेर, डॉ. विनय, डॉ. देव राज और डॉ. लेखराज भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला