प्रदेश में माफिया राज, खनन, चिट्टा और वन माफिया हावी: राकेश जंवाल
मंडी, 22 मार्च (हि.स.)। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, माफिया राज, प्रदेश सरकार के सवा दो साल की कारगुजारियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी आगामी 27 मार्च को शिमला के चौड़ा मैदान में विधानसभा के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन करेगी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जंवाल ने मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार झूठे वादे करके सत्ता में आई है और सरकार के मुखिया सदन के भीतर और बाहर लगातार झूठ बोल हैं।
उन्होंने कहा कि जबसे प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन हुआ है कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 में ही बीते पचास दिनों प्रदेश में 16 हत्याएं हो गई। इसके अलावा दो सालों में 498 बलात्कार, 1643 चारी और चार डकैती की वारदातें इस शांतिप्रिय पहाड़ी प्रदेश में हो गई। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था का हाल तो यह है कि दिन दहाड़े कांग्रेस नेता पर शूटर आकर गोली
चला जाता है, पूर्व विधायक के सुरक्षा गार्ड पर गोलियां दागी जाती है, एचपीसीएल के मुख्यअभियंता विमल नेगी की रहस्यमी परिस्थितियों में मौत हो जाती है, मृतक का परिवार मांग कर रहा है कि प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों पर भरोसा नहीं है, सीबीआई से जांच करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि भारजीय जनता पार्टी विधायक दल का प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल के साथ माननीय राज्यपाल से मिला और ई. विमल नेगी रहस्यमयी मौत की जांच सीबीाआई से करवाने की मांग की।
राकेश जंवाल ने कहा कि एक ईमानदार अधिाकारी पर गलत काम करने पर दबाव था। उन्होंने कहा कि सरकार सीबीआई जांच से बच क्यों रही है, डर है कहीं सीबीआई जांच से और भी खुलासे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि गुड़िया हत्याकांड की जांच सीबीआई ने की तो पुलिस का एक बड़ा अधिकारी पकड़ा गया।
राकेश जंवाल ने कहा कि बीती रात मंडी के पास पुलघराट में ढाबा मालिक प्रदीप गुलेरिया पर शरारती तत्वों ने गोली चलाई, जिससे उने बाजू और चेहरे पर चोट लगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मेडिकल कालेज नेरचौक में उपचाराधीन प्रदीप गुलेरिया से मिले उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पुलिस को गोली कांड के बारे बताया तो पुलिस का जवाब मिला कि गोली लगी है तो हास्पिटल में जाओ। जंवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये से जनमानस परेशान है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा