सोनीपत में युवक ने हथियार सहित इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट, मामला दर्ज
-मामला दर्ज, लाईसेंस रद्द करने की सिफारिश
सोनीपत, 4 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा के हलालपुर गांव के आशीष ने यूपी में अपने दोस्त के
साथ लाईसेंसी हथियार के साथ एक फोटो इंटाग्राम पर पोस्ट कर दी। जिसके बाद पुलिस
ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एक तरफ आशीष पर मामला दर्ज किया है वहीं दूसरी तरफ जिस
युवक संजू का यह लाईसेंसी हथियार था उसके लाईसेंस को रद्द करने की सिफारिश भी की गई
है।
पुलिस के मुताबिक आशीष एक मामले में 12 साल जेल में रहा है।
जहां उसकी मुलाकात नाईजीरियन से हुई थी। उसके एक दोस्त ने कहा कि यूपी के एक कोर्ट
में जाना है, उसे पैसे भी मिलेंगे वह उनके साथ चला गया। जहां पर नाईजीरियन युवक भी
पहुंचा हुआ था। जिसके साथ उसने हथियार के साथ पोज बनाते हुए एक फोटो ली और इंस्टाग्राम
पर पोस्ट कर दी। पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है और लाईसेंसी
हथियार का लाईसेंस रद्द करने की सिफारिश संबंधित अथोरिटी को भेज दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना