हिसार : कम्प्यूटर साईंस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे दयानंद कॉलेज के विद्यार्थी

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कम्प्यूटर साईंस विभाग के विद्यार्थियों का उमदा
प्रदर्शन
हिसार, 28 मार्च (हि.स.)। यहां के दयानंद महाविद्यालय के कम्प्यूटर साईंस विभाग
के विद्यार्थियों ने गुरु गौरक्षकनाथ राजकीय महाविद्यालय के कम्प्यूटर साईंस विभाग
द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कम्प्यूटर साईंस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
प्राप्त किया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दयानंद हाविद्यालय के कम्प्यूटर साईंस
विभाग की टीम के विद्यार्थी बीएससी फाईनल ईयर के भारत, बीसीए द्वितीय वर्ष की मंजू
तथा ईशा बंसल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया।
कम्प्यूटर साईंस विभाग की प्राध्यापिका प्रो. शालू रानी तथा प्रो. मीनाक्षी
सुखीजा ने इस कार्य में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य
डॉ. विक्रमजीत सिंह ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के लिए शुक्रवार काे कम्प्यूटर साईंस विभाग के
विभागाध्यक्ष प्रो. नरेन्द्र कुमार तथा कम्प्यूटर साईंस एसोसिएशन की ईंचार्ज प्रो.
शालू रानी, प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भविष्य में भी इस तरह के
आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेने तथा अव्वल आने की कामना की।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर