दो दिवसीय यात्रा पर नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप पहुंचे नई दिल्ली

WhatsApp Channel Join Now
दो दिवसीय यात्रा पर नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप पहुंचे नई दिल्ली


नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप दो दिवसीय अधिकारिक यात्रा पर सोमवार शाम नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उनके भारत आगमन पर स्वागत किया और कहा कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के बहुआयामी संबंध अधिक मजबूत होंगे।

विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि वे विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और अन्य लोगों के साथ बातचीत करेंगे। आज की भू-राजनीतिक वास्तविकता को ध्यान में रखते हुए नीदरलैंड और भारत दोनों के लिए सहयोग को मजबूत करना और रिश्तों को प्रगाढ़ करना महत्वपूर्ण है। विदेश मंत्री ने उनकी पोस्ट पर कहा कि वे उनसे मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story

News Hub