पलवल में टोल प्लाजा का ग्रामीणों ने किया विरोध, एनएचएआई डायरेक्टर को भेजा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
पलवल में टोल प्लाजा का ग्रामीणों ने किया विरोध, एनएचएआई डायरेक्टर को भेजा ज्ञापन


पलवल, 23 मार्च (हि.स.)। केजीपी एक्सप्रेस-वे पर स्थित पेलक गांव के टोल प्लाजा पर रविवार को ग्रामीणों ने टोल टैक्स के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पेलक गांव के सरपंच जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने टोल अधिकारी को एनएचएआई डायरेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों का कहना है कि इंटरचेंज के निर्माण के लिए पेलक गांव की बहुमूल्य जमीन अधिग्रहित की गई थी। अब गांव इंटरचेंज से मात्र 500 मीटर की दूरी पर स्थित है, लेकिन फिर भी स्थानीय लोगों को टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है। आसपास के अन्य गांवों के लोग भी पलवल शहर आने-जाने के लिए कुछ ही किलोमीटर की दूरी तय करते हैं, लेकिन उन्हें भी टोल देना पड़ता है। प्रदर्शन में चिरवाड़ी गांव की सरपंच कविता के अलावा कृष्ण कुमार, प्रेमचंद, मनोज, महेंद्र, सचिन, अमित, रवि, प्रमोद, बलदेव और प्रवीण सहित कई ग्रामीण शामिल रहे। सभी ने पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर बने इंटरचेंज पर एकत्र होकर अपनी मांगों को दोहराया। प्रदर्शन के दौरान टोल अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनका ज्ञापन एनएचएआई के उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। हालांकि, ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story

News Hub