हिसार: विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्त्रोत बनें शिक्षक : प्रो. बीआर कम्बोज

कैंपस स्कूल के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
हिसार, 28 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कैंपस स्कूल के शिक्षकों
को अपने कार्य के प्रति और अधिक पारंगत करने व नई तकनीकों के ज्ञानवर्धन के लिए शुक्रवार से तीन
दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ‘कक्षा प्रबंधन, सीखने की प्रक्रिया तथा
विद्यार्थियों की शिक्षा में मदद’ विषय पर मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय में आयोजित प्रशिक्षण का शुभारंभ विश्वविद्यालय
के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंपस स्कूल की निदेशक संतोष कुमारी ने की।
कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने अपने सम्बोधन में कहा कि अध्यापक को अपने विषय
का गहन ज्ञान होना चाहिए ताकि वे विद्यार्थियों को सही और स्टीक जानकारी दे सकें। शिक्षक
को स्पष्ट, सरल और रोचक तरीके से पढ़ाने की कला आनी चाहिए जिसे विद्यार्थी आसानी से
समझ सकें। शिक्षक ईमानदार, अनुशासित और नैतिक मूल्यों का पालन करने वाला होना चाहिए।
शिक्षक का अपने छात्रों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण होना भी जरूरी है। उन्होंने बताया
कि किसी भी क्षेत्र की प्रगति और विकास शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर निर्भर करती है।
सरकार ने देश में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग
से लागू किया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान अनुभवी रिसोर्स पर्सन के
माध्यम से शिक्षकों को पढ़ाने के नवीनतम तरीकों एवं तकनीक के बारे में अवगत करवाया
जाएगा ताकि वे अपने विद्यार्थियों को और अधिक बेहतर ढंग से पढ़ा सके।
कुलपति ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों को ऐच्छिक विषय पढ़ाने के विकल्प
दिए जाएं और इसमें एग्रीकल्चर विषय को भी शामिल किया जाए। विश्वविद्यालय में शिक्षा
की उच्च गुणवत्ता की सुविधाएं उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को इनका लाभ मिले इसके समुचित
प्रबंध किए जाएं। सीखने की प्रक्रिया कभी कम नहीं होती इसलिए विद्यार्थियों को शिक्षक
प्रेरित करते रहे। स्कूल के वातावरण को सकारात्मक बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये
जाने सुनिश्चित करें।
कैंपस स्कूल के प्राचार्यसोमा सेखरा
सरमा धुलिपाला ने कुलपति का स्वागत करते हुए बताया कि तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम
के दौरान शिक्षकों को विभिन्न विषयों पर रिसोर्स पर्सन द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों
के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। मंच संचालन प्राध्यापक सविता मलिक ने किया।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. पवन कुमार, मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. रमेश यादव, प्रशिक्षण
समन्वयक सुनील दुहन सहित स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर