काशी में बाबा महाश्मशाननाथ का भव्य श्रृंगार, रुद्राभिषेक कर हुई आरती, मदिरा से भरा गया नरमुंड खप्पर 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चैत्र नवरात्रि की पंचमी तिथि से श्री श्री 1008 बाबा महाश्मशान नाथ का त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव प्रारंभ हुआ। महोत्सव के प्रथम दिन बुधवार को संध्या 5 बजे से बाबा का वैदिक विधियों से रुद्राभिषेक  संपन्न हुआ। इस पूजन में अध्यक्ष चैनू प्रसाद गुप्ता यजमान बने, जबकि आचार्य बचाऊं महाराज ने पूरे शास्त्रोक्त विधि से पूजन कराया। इसके उपरांत, बाबा की श्रृंगार आरती कर पूजन पूर्ण किया गया।

नले

मंदिर को बेला, गुलाब और गेंदा के फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। बाबा के भोग में जया-विजया, विविध मिष्ठान, खीर के साथ विशेष रूप से विजया की बर्फी अर्पित की गई। मंदिर व्यवस्थापक गुलशन कपूर ने उपस्थित श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया। श्रृंगार महोत्सव के दौरान, मंदिर में 11 बार सुंदरकांड का पाठ  किया गया, जिससे पूरे परिसर में भक्तिमय वातावरण बन गया। इसके बाद रात्रि भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालु भक्ति संगीत में लीन रहे।

बाबा की भव्य आरती के पश्चात, विश्व शांति के लिए विशेष प्रार्थना की गई। इसी क्रम में, बाबा का नरमुंड खप्पर मंदिरा से भरा गया, जो विशेष धार्मिक परंपरा का हिस्सा है। इस आयोजन में प्रमुख रूप से चैनू प्रसाद गुप्ता (अध्यक्ष), गुलशन कपूर (मंदिर व्यवस्थापक), बिहारी लाल गुप्ता (महामंत्री), संजय प्रसाद गुप्ता, दिलीप यादव, विजय शंकर पांडेय, दीपक तिवारी, मनोज शर्मा, गजानन पांडेय, विजय गुप्ता, सदन तिवारी  सहित कई पदाधिकारी, मंदिर के पुजारी लल्लू बाबा और सैकड़ों भक्तगण शामिल रहे।

Share this story

News Hub