वाराणसी में रफ ड्राइविंग को लेकर विवाद, मनबढ़ों ने युवक के मुंह में मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस 

firing
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लालपुर क्षेत्र में बुधवार देर रात फ्लिपकार्ट वेयरहाउस से लौट रहे युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घटना लमही के पास हुई, जहां रफ ड्राइविंग को लेकर हुए विवाद के बाद हमलावरों ने फायरिंग कर दी। 

तेवर निवासी निशांत सिंह, के मुंह में गोली लगी, लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए खुद बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर इलाज शुरू कराया। भोर में उसके परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

घटना की सूचना मिलते ही एसीपी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि सड़क पर रफ ड्राइविंग को लेकर कहासुनी हुई थी, जो बढ़कर झगड़े और फिर गोलीबारी में बदल गई।

फिलहाल निशांत सिंह की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share this story