नारनौलः स्वस्थ मनोस्थिति से ही देश होगा बेहतरः संदीप सिंह

नारनाैल, 4 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं पर केंद्रित कार्यशाला का शुक्रवार को आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यशाला में विद्यार्थियों ने विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं और उनके निदान को जाना-समझा। मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित इस कार्यशाला में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के प्रो. संदीप सिंह राणा मौजूद रहे।
विशेषज्ञ वक्ता प्रो. संदीप सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वप्रथम यह आवश्यक है कि हम स्वयं को पहचाने। बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है कि आपकी स्वयं की मन की स्थिति बेहतर हो। स्वस्थ्य मनोस्थिति से ही बेहतर व्यक्ति, समाज, संस्थान व देश का निर्माण संभव है। उन्होंने अपने संबोधन में विशेष रूप से कहा कि यदि सफलता हासिल करनी है, ऊंचाई पर जाना है तो झुक कर चलना या यूं कहें कि सकरात्मकता के साथ आगे बढ़ना है। इस तरह उन्होंने प्रतिभागियों को जीवन में वर्तमान के महत्त्व से अवगत कराया और भविष्य व भूतकाल से खुद को अलग करते हुए वर्तमान में अपनी क्षमताओं के सर्वोत्तम उपयोग के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जब तक हम प्रत्येक विद्यार्थी को उसकी स्वयं की पहचान के साथ स्वीकार नहीं करेंगे तब तक हम उसकी समस्याओं के निदान और उसकी विकास की यात्रा में सहयोगी की भूमिका नहीं निभा सकेंगे।
प्रो. संदीप सिंह ने प्रतिभागी शिक्षकों से कहा कि वे विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक स्टेटस के बजाए उनके व्यक्तिगत व्यवहार से पहचाने और उनकी क्षमताओं के सर्वोत्तम उपयोग का प्रयास करें। भारत के संदर्भ में विशेषज्ञ वक्ता ने कहा कि भारत सदैव से ही सांस्कृतिक व सामाजिक स्तर पर बेहद समृद्ध रहा है। ऐसे में अपनी पुरातन समझ को जान-समझकर ही भविष्य के भारत के निर्माण हेतु युवा पीढ़ी को तैयार किया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला