वक्फ विधेयक पारित होने के बाद वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट रहे अफसर


वाराणसी,04 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ विधेयक के पारित होने के बाद शुक्रवार को वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में रहा। ज्ञानवापी,नदेसर स्थित जामा मंस्जिद सहित शहर के अन्य मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज पढ़ी गई।
ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार पर अफसर खुद फोर्स के साथ डटे रहे। जिले के शहरी और ग्रामीण अंचल में नमाज के पूर्व विरोध-प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए अफसरों ने अतिरिक्त सतर्कता बरती। संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस लगातार गश्त करती रही। नमाज के शांतिपूर्वक सम्पन्न होने के बाद अफसर और फोर्स देर तक मौके पर मौजूद रहे।
एडीसीपी काशी जोन सरवन टी ने बताया कि नगर के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की गश्त के साथ एहतियात बरती गई।किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो और लोगों को सारे हालातों की जानकारी उपलब्ध रहे, इसके लिए सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। भय मुक्त वातावरण बनाना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी