एसडीएम ने कैथल के गांवों में आंगनवाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
एसडीएम ने कैथल के गांवों में आंगनवाड़ी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण


कैथल, 4 अप्रैल (हि.स.)। एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने शुक्रवार को गांव रिवाड़ जागीर व रत्ताखेड़ा लुकमान में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों के रिकार्ड, बच्चों को दिए जा रहे राशन आदि की जानकारी ली। उन्होंने सुपरवाइजर को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र जारी करते हुए आंगनवाड़ी केंद्रो में मिली कुछ कमियों को जल्द दूर करने के आदेश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने आंगनवाड़ी परिसर में उगी झाडिय़ों को कटवाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र में मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय, बिजली आदि की समुचित व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र में मैन्यू चार्ट को भी चैक किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

Share this story

News Hub