बनारस में अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक जमा करें फॉर्म

abhyuday coaching
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत जनपद में संचालित नि:शुल्क कोचिंग केंद्रों में नए सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन कोचिंग केंद्रों में यूपीएससी, यूपीपीएससी, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, एसएससी, यूपीएसएसएससी, बैंक पीओ सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। आगामी 1 जुलाई से इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए कक्षाएं शुरू की जाएंगी।  

7 अप्रैल से 7 मई तक कर सकते हैं आवेदन 

जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद दुबे ने बताया कि इच्छुक और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं 7 अप्रैल 2से 7 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र (हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक की छायाप्रति), आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ के साथ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित मुख्यमंत्री अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग केंद्र में उपस्थित होना होगा।  

20 जून को जारी होगी मेरिट सूची 

आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 20 जून को मेरिट के आधार पर चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी की जाएगी। चयन प्रक्रिया में छात्रों की शैक्षणिक योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।  
 

Share this story

News Hub