दानिश आज़ाद अंसारी ने हज हाउस का किया स्थलीय निरीक्षण

हज राज्यमंत्री ने हज यात्रियों को बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
लखनऊ, 04 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने हज हाउस, लखनऊ में हज यात्रा 2025 की तैयारियों के संबंध में बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को हज यात्रा के तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं हज हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया। दानिश आज़ाद अंसारी ने हज यात्रा की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं, आवास, परिवहन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। हज यात्रा 2025 हेतु उत्तर प्रदेश से कुल 15513 आवेदकों द्वारा हज यात्रा हेतु आवेदन किया गया था। आवेदन की संख्या निर्धारित कोटे से कम होने के कारण समस्त आवेदकों का चयन कर लिया गया है। लखनऊ से 5416 एवं दिल्ली से 8090 आवेदन मिले हैं। निदेशक हज अंकित अग्रवाल ने बताया कि मरहम कोटे के अंतर्गत 46 अतिरिक्त महिलाओं का चयन किया गया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि हज यात्रियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराये जाने हेतु 75 जिलों से 100 हज प्रशिक्षकों का चयन किया जा चुका है। सऊदी अरब में हज यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 92 स्टेट हज इन्स्पेक्टर (खादीमुल हुज्जाज) का भी चयन किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त स्टेट हज इंस्पेक्टर की तैनाती यात्रियों की उड़ान से एक सप्ताह से पूर्व सऊदी में किये जाने की कार्यवाही पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लखनऊ उड़ान स्थल पर यात्रियों को ठहराने हेतु प्रबंधकीय व्यवस्था किये जाने की कार्यवाही प्रगति पर है। इस अवसर पर सचिव हज एस.पी. तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन