स्टेशन स्टाफ ने पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में छूटा हैंडबैग लौटाकर निभाया सामाजिक कर्तव्य

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 30 मार्च (हि.स.)। पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला यात्री का महत्वपूर्ण हैंडबैग ट्रेन में छूट गया, जिसे स्टेशन स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए लौटाकर अपना सामाजिक कर्तव्य निभाया।

महिला यात्री फर्स्ट एसी कोच में सफर कर रही थीं और जम्मू तवी स्टेशन पर उतरते समय जल्दबाजी में अपना हैंडबैग भूल गईं, जिसमें ₹25,000 नकद, दो क्रेडिट कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण सामान थे।

स्टेशन अधीक्षक सतेन्दर सिंह और सीआईटी अब्दुल राशिद को जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने तुरंत ट्रेन के कोच में खोजबीन की और हैंडबैग सुरक्षित बरामद कर लिया। बाद में महिला यात्री की पहचान सत्यापित कर बैग उन्हें सौंप दिया गया।

महिला यात्री ने भारतीय रेलवे और स्टेशन स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल ने स्टेशन स्टाफ की प्रशंसा की और कहा कि यह कार्य अन्य कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story

News Hub