कैथल: सेवा संघ के गरीब कन्या विवाह समारोह में 10 जोड़े बनेंगे जीवनसाथी


कैथल, 24 मार्च (हि.स.)। सेवा संघ संस्था द्वारा आगामी 6 अप्रैल को पंजाबी सेवा सदन में आयोजित होने वाले 17वें गरीब कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में 10 जोड़े वैवाहिक सूत्र में बंधेंगे। सेवा संघ के संस्थापक एवं प्रधान डॉ. शिव शंकर पाहवा ने यह जानकारी दी। पाहवा सामूहिक विवाह समारोह के प्रबंधों के लिए ली गई बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस समारोह में अंबाला शहर की नवनिर्वाचित मेयर शैलजा संदीप सचदेवा मुख्य अतिथि के तौर पर तथा नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी कवल आहूजा बतौर अध्यक्ष नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि हैफेड के पूर्व चेयरमैन कैलाश भगत, पूर्व विधायक लीला राम, समाज सेवी डॉ. डीपी गुप्ता समारोह में विशिष्ट अतिथि होंगे तथा महंत हरीश शास्त्री, महंत रमनपुरी, बाई सार शरणानंद तथा बाबा रजनीश शाह वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचेंगे। जिन जिन महानुभवों ने एक-एक कन्यादान करने का बीड़ा उठाया है और एक-एक विवाह के खर्च को वहन किया है, उनमें मेला राम, जगन गुगनानी , अनीता बंसल, मनोरमा देवी, सुखमनी सेवा सोसाइटी, सरदार फतेहवीर सिंह, प्रदीप भ्याना एवं सीताराम गुलाटी मुख्य रूप से शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 10 कन्याओं के विवाह हेतु सभी प्रबंध करने का दायित्व कार्यकर्ताओं को सौंप दिए गए हैं, ताकि यह कार्य निर्बाध पूरा हो सके। महासचिव अशोक भारती ने सभी प्रबंधों को लेकर गठित की गई कमेटियों की जानकारी दी और बताया कि बारातों का पंजाबी सेवा सदन के निकट प्रणामी आश्रम में रजिस्ट्रेशन से लेकर जलपान समिति, मंगल फेरे करवाने की समिति, उपहार समिति, स्वागत समिति, विदाई समिति, अनुशासन समिति, मंच समिति इत्यादि का गठन किया गया है, जिनमें सेवा संघ के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि सभी विवाह हिंदू रीति से करवाए जाएंगे। इस मौके पर सभी पदाधिकारी, सदस्यों में संरक्षक जरनैल सिंह, महासचिव अशोक भारती, उप प्रधान बीबी सतीजा और अरविंद चावला, आई डी अरोड़ा, पी.आर.ओ. मोहिंदर खन्ना, दीपक खुराना, राजिंदर आहूजा, सुभाष कथूरिया, सतीश सोनी, भूपेंद्र मेहंदीरत्ता, मदन खुराना, नरेश खरबंदा, अनिल गुलाटी, यशपाल मल्होत्रा, परवीन ढिल्लों, रोहित गंभीर, डॉ. रमेश पपरेजा, ओपी गंभीर, नरेश भारती, पवन आहुजा, सचिन धमीजा, अनिल बत्रा, एम.आर. शर्मा, ज्ञान प्रकाश, जगन गुगनानी, सतीश चावला, सुशील गांधी, ए.के. नरुला, नरेंद्र बत्रा, मदन लाल, डॉ. राजेश खरबंदा, सुमित ग्रोवर, अमन आहुजा, हिमांशु मक्कड़ और धन सचदेवा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा