पानीपत : चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर धूं -धूं कर जली एमजी हेक्टर कार

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत : चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर धूं -धूं कर जली एमजी हेक्टर कार


पानीपत : चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर धूं -धूं कर जली एमजी हेक्टर कार


पानीपत : चंडीगढ़-दिल्ली हाईवे पर धूं -धूं कर जली एमजी हेक्टर कार


पानीपत, 24 मार्च (हि.स.)। पानीपत में साेमवार काे दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर चलती कार में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे हाईवे पर अफरातफरी का माहौल हो गया व आग में जल रही कार की वजह से चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाले वाहन वहीं रुक गए, जिस कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

चश्मदीदों के मुताबिक गाड़ी को आग लगते ही ड्राइवर ने बाहर कूदकर जान बचाई। यह हादसा हाईवे पर एनएफएल गेट के सामने एलिवेटेड हाईवे पर हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को गाड़ी में आग लगने की सूचना दी। तुरन्त मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियाें ने आग पर काबू पाया। ट्रैफिक जाम होने की सूचना जैसे ही ट्रैफिक पुलिस मिली । वैसे ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हाईवे हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया तब जाकर चंडीगढ़ से दिल्ली को जानेवाला हाईवे क्लियर हुआ ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पानीपत मॉडल टाउन का रहने वाला राजेश अपनी एमजी हेक्टर (HRO6AE0083) गाड़ी से समालखा जा रहा था। वह यहां पर अपनी एसयूवी गाड़ी के टायर बदलवाने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में अचानक उसे एसी ब्लोअर से धुआं निकलता हुआ दिखा। इसके बाद उसने फौरन अपनी गाड़ी को साइड में लगाया। लेकिन जब तक वह उतरता तब तक गाड़ी में आग लग गई थी। इसके साथ ही कंप्रेसर फटने से गाड़ी में एक तेज धमाका भी हुआ और देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थी की ड्राइवर को कार से दूर भागना पड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story

News Hub