पानीपत हादसे में जींद के दो छात्रों की मौत, एक घायल

पानीपत, 3 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के गाँव नारा के पास एक बुलेट और स्कॉर्पियो गाड़ी की टक्कर में दो छात्रों की मौत हो गई एक छात्र घायल हो गया।
स्कोर्पियो व बुलेट की आमने-सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवाज सुनकर लोग एकत्र हो गए।
गुरुवार को हुए इस हादसे में बुलेट सवार तीन छात्र नीचे गिरकर अचेत हो गए। तीनों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने 2 छात्रों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे को प्राथमिक इलाज के बाद खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक छात्रों की पहचान सौरव उम्र 19 वर्ष, निवासी राजीव कॉलोनी सफीदो जिला जींद और रविश गोयत उम्र 22 वर्ष, निवासी जहाज कलां, जिला जींद के रूप में हुई है। तीसरे घायल की पहचान चिराग निवासी दत्ता कॉलोनी पानीपत के तौर पर हुई है।
तीनों सफीदों के गांव करसंधु स्थित पीडीएम कॉलेज में बी. फार्मेसी द्वितीय वर्ष के छात्र थे। तीनों बुलेट पर सवार होकर पानीपत से सफीदों की ओर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ, जब तीनों छात्र बुलेट पर सवार होकर बस के पीछे चल रहे थे। अचानक बस को ओवरटेक करते हुए बुलेट आगे निकालनी चाही। जैसे ही बुलेट को बस की साइड में ले गए, वैसे ही सामने से आ रही एक स्कॉर्पियों से जा टकराए। हादसे के बाद स्कॉर्पियों गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। थाना मतलौडा एसएचओ पवन ने गुरुवार को बताया की मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल स्कॉर्पियो का ड्राइवर मौके से फरार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा