वाराणसी : भूसे में दबने से महिला की दर्दनाक मौत,परिवार में मचा कोहराम

ded body
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड स्थित गुड़िया गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पाल बस्ती में रहने वाली दुर्गावती पाल, पत्नी सुरेंद्र पाल, रविवार सुबह घर के पास भूसा निकाल रही थीं, तभी अचानक भूसे की छल्ली (बोरी) उनके ऊपर गिर गई। हादसे के समय घर के अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे, और महिला दबकर वहीं बेहोश हो गईं।

दोपहर बाद जब दुर्गावती घर में दिखाई नहीं दीं, तो परिजनों को चिंता हुई। शुरुआत में परिजनों को लगा कि वे खेत गई होंगी, लेकिन जब काफी देर तक कोई खबर नहीं मिली तो खोजबीन शुरू की गई। खेत और आस-पास के क्षेत्रों में तलाश करने के दौरान घर के पास गिरी हुई भूसे की बोरी दिखाई दी, जिसे हटाने पर महिला की साड़ी नजर आई। तत्काल भूसा हटाकर महिला को बाहर निकाला गया और पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजन महिला की मौत की सूचना रिश्तेदारों को देकर अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, तभी रात 9 बजे मिर्जामुराद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share this story