वाराणसी : डंपर ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत, परिजनों में मचा कोहराम

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के मुढैला कृषि भवन के मुख्य गेट के सामने लहरतारा मोहनसराय मार्ग पर रविवार की शाम डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ थाना के बिलो गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र लड्डू पंडित (19 वर्ष) हाल पता गायत्री नगर कालोनी चांदपुर थाना मंडुवाडीह अपने माता पिता के साथ रहता था। वह टाइल्स लगाने का काम करता था। रविवार की शाम वह साइकिल से घर जा रहा था। कृषि भवन के गेट के सामने पहुंचा था। इसी दौरान डंपर ने टक्कर मार दी।
हादसे में साइकिल सवार युवक के सिर में गंभीर चोटें आईं। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे म़ें लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं डंफर और चालक को थाने ले आई। घटना से परिजनों को गहरा आघात लगा है। मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल रहा।