वाराणसी : पोखरे में डूबने से चालक की मौत, दोस्तों संग पार्टी करने गया था युवक

वाराणसी। दोस्तों के संग पार्टी मनाने गए युवक की पतेरवा गांव के समीप तालाब में डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। युवक निजी स्कूल की बस चलाने का काम करता था।
वंशराज उर्फ गुड्डू (36 वर्ष) मूल रूप से जंसा थाना क्षेत्र के भडाये गांव का रहने वाला था। वह बचपन से ही अपने मामा दीनानाथ पटेल के साथ रह रहा था और एक प्राइवेट स्कूल की गाड़ी चलाने का काम करता था। रविवार को छुट्टी के दिन वंशराज अपने गांव के दोस्तों के साथ पतेरवा स्थित एक पोखरे के किनारे पार्टी करने गया था। इसी दौरान वह वह नहाने के लिए पोखरे में उतर गया।
काफी देर तक युवक जब बाहर नहीं आया तो दोस्तों को चिंता हुई। दोस्त सूरज और अन्य साथियों ने तुरंत प्रयास कर पोखरे से वंशराज का शव बाहर निकाला और उसे आनन-फानन में रिंगरोड स्थित हाईटेक अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।