वाराणसी : सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे युवक का फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, छानबीन में जुटी पुलिस

वाराणसी। सारनाथ थाना क्षेत्र के सत्संग नगर कॉलोनी में रविवार को 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के भुजाड़ी गांव निवासी रामबिलास यादव के रूप में हुई है। वह सत्संग नगर कॉलोनी में जितेंद्र मौर्या के मकान में किराये पर रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने परिजनों को सूचित करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रामबिलास बीएड की पढ़ाई कर चुका था और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा था। रविवार को काफी देर तक उसका कमरा बंद रहने पर आस-पास के छात्रों को संदेह हुआ। जब दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने खिड़की से झांककर देखा, जहां रामबिलास फांसी के फंदे पर झूलता नजर आया।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक प्रदीप यादव और टीम ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।