रेवाड़ी पुलिस की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर

WhatsApp Channel Join Now
रेवाड़ी पुलिस की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर


रेवाड़ी, 28 मार्च (हि.स.)। रेवाड़ी में पुलिस टीम की गाड़ी को गुरुवार रात को ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के कारण पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। ड्राइवर कर्मबीर को भी चोट आई है। हादसा कर भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के रोहड़ाई थाना की टीम गुरूवार रात को पाल्हावा चौक पर मौजूद थी। गश्त के दौरान पुलिस की टीम मोटरसाईकिल को रूकवाकर जांच कर रही थी, उसी समय एक ट्रक चालक तेज गति से आया और बगल में खड़ी पुलिस गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर से गाड़ी को काफी नुकसान हुआ तथा ड्राईवर कर्मबीर को भी चोट आई। हादसे के बाद ट्रक चालक भागने लगा तो उसे पुलिस ने काबू कर पकड़ लिया। ट्रक चालक गामा राज बहार, उत्तराखंड में ऋषिकेश के आुशतोष नगर का रहने वाला है। पुलिस टीम के घायल चालक कर्मबीर का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

Share this story

News Hub