सोनीपत में सार्वजनिक शौचालयों की दुर्दशा, मेयर ने दिए सफाई के निर्देश

सोनीपत, 24 मार्च (हि.स.)। नगर
निगम मेयर एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने शहर के विभिन्न सार्वजनिक
शौचालयों का निरीक्षण किया और वहां की बदहाल स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने पाया
कि कई शौचालयों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है, पाइपलाइन टूटी हुई है। सफाई कर्मचारी
ड्यूटी से नदारद हैं। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में सभी
सार्वजनिक शौचालय साफ-सुथरे और सुचारू रूप से संचालित होने चाहिए।
सोमवार
को राजीव जैन कालूपुर चुंगी स्थित शौचालय पहुंचे, जहां सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाए
गए। स्थानीय निवासियों ने भी शिकायत की कि कर्मचारी अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतते
हैं। पुलिस लाइन, गोहाना रोड के बाहर स्थित शौचालय के दरवाजे टूटे हुए थे और सफाई की
व्यवस्था भी बेहद खराब थी। तिरंगा चौक के पास मुक्ति धाम के बाहर शौचालय का सीवरेज
कनेक्शन भी टूटा हुआ मिला।
मुरथल
अड्डा पर स्कूल के बाहर स्थित शौचालय में सफाई सामग्री की कमी थी और कर्मचारी भी उपलब्ध
नहीं थे। दुकानदारों ने बताया कि वे खुद शौचालय की सफाई करवाने को मजबूर हैं। सुभाष
स्टेडियम के बाहर केवल पुरुषों के लिए शौचालय है, जिससे महिलाओं को परेशानी का सामना
करना पड़ता है।
राजीव
जैन ने अधिकारियों को शहर में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने
सफाई व्यवस्था में आ रही दिक्कतों के लिए ठेका समाप्त होने को कारण बताया। इस पर राजीव
जैन ने कहा कि भविष्य में ठेका समाप्त होने से पहले ही नया ठेका जारी किया जाए ताकि
जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना