पानीपत में दो युवक लापता,पुलिस जांच में जुटी
पानीपत, 16 मार्च (हि.स.)। पानीपत में दो युवकों के अलग-अलग जगहों से लापता होने के मामले सामने आए है। यहां शादी के चार साल बाद यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी को पानीपत छोड़कर लापता हो गया। दूसरा युवक कुरूक्षेत्र की युवती के साथ लिव इन में रह रहा था। वह भी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। दोनों मामलों में महिलाओं ने पुलिस को शिकायत दी है। संबंधित थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
चांदनी बाग थाना पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह मूल रूप से कुरूक्षेत्र के शाहबाद की रहने वाली है। हाल में वह पानीपत के सेक्टर 11-12 में रह रही है। वह पिछले करीब छह माह से अपने दोस्त राहुल के साथ रह रही है। जो 14 मार्च की सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर से सब्जी-दूध लेने गया था।
करीब सवा 10 बजे एक नंबर से महिला को कॉल आई। जिस नंबर से राहुल ने बात की। उसने कहा कि वह थोड़ी देर तक घर आ रहा है, उसके पीछे कुछ लोग लगे हुए हैं। इसके तुरंत बाद उसने फोन रख दिया। इसके बाद महिला ने उक्त नंबर पर दोबारा कॉल की। जिस पर एक अंकल ने बात की और कहा कि जिसने कॉल की थी, वह यहां से चला गया है। इसके बाद से न ही राहुल का फोन आया और न राहुल घर लौटा।दूसरी घटना में, सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की रहने वाली है। हाल में वह पानीपत के गांव पल्हेड़ी में रहती है। उसने करीब 4 साल पहले अमित निवासी जिला मुरादाबाद से हाईकोर्ट में शादी की थी।अब वे करीब 4 माह से पानीपत में किराये के मकान में रह रहे है। 12 मार्च को अमित बिना कुछ बताए घर से निकल गया। जिसे उसने अपने तौर पर तलाशा, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा