पलवल : टीबी रोग को जड़मूल से खत्म करने के लिए सामूहिक संकल्प लें: गौरव गौतम

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : टीबी रोग को जड़मूल से खत्म करने के लिए सामूहिक संकल्प लें: गौरव गौतम


पलवल : टीबी रोग को जड़मूल से खत्म करने के लिए सामूहिक संकल्प लें: गौरव गौतम


पलवल, 24 मार्च (हि.स.)। हरियाणा सरकार में युवा अधिकारिता, उद्यमिता, खेल और कानून राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि भारत सरकार ने टीबी (ट्यूबरक्लोसिस) को खत्म करने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को टीबी हारेगा-देश जीतेगा का नारा दिया गया है। इसी संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंभीरता व योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। वे सोमवार को पलवल स्थित इंडोर स्टेडियम में विश्व तपेदिक दिवस के अवसर पर आयाेजित प्रोटीन एंड हेल्दी डाइट वितरण कार्यक्रम में बाेल रहे थे।

उन्होंने कहा कि टीबी रोग को जड़मूल से खत्म करने के लिए सामूहिक संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ धरातल स्तर पर काम करना होगा। देश में टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी एकजुट होकर साथ आएंगे और सभी का सहयोग मिलेगा, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ सफल होगा।

उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर टीबी के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करना होगा तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी रोग मुक्त भारत के सपने को साकार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देशभर में टीबी उन्मूलन के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है ताकि देश को टीबी मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में टीबी रोग को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूरी तरह से गंभीर है तथा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आह्वान किया कि टीबी मुक्त भारत के मिशन की सफलता के लिए समाज का हर वर्ग आगे आकर अपना सहयोग व योगदान दें और ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार के माध्यम से नागरिकों को टीबी उन्मूलन के बारे में जागरूक करें। इसके साथ-साथ आमजन को सरकार द्वारा टीबी रोगियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी अवगत करवाया जाए ताकि कोई भी टीबी रोगी उपचार या सुविधाओं से वंचित न रहे।

खेल मंत्री ने कहा कि क्षय रोग एक संक्रामक बीमारी है। क्षय रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी बिजेंद्र सोरोत, जिला खेल अधिकारी अनिल सैनी, पंकज विरमानी, गुलशन शर्मा, अभिषेक देशपाल, हरीश एवं जिला रेडक्रास सोसायटी से लेखाकार, अंजली भ्याना, जिला प्रशिक्षण अधिकारी नीतू सिंह, आरती मौर्या, भोजपाल, हेमवती, सूर्यकान्त, उषा, नितिन, भूरी, ममता, हेमा, विशाल, सुनीता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story

News Hub